एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
बच्चों को छोड़नें जा रहे ड्राइवर को बीच चौराहे में नसे में धुत दबंगो नें पीटा
रिपोर्ट -अमित कुमार
सरेनी रायबरेली, मामला सरेनी क्षेत्र के चौराहे बेनीमाधव गंज का है जंहा बाबू सिंह इंटर कॉलेज छिवलहा के ड्राइवरभूपेंद्र सिंह उर्फ़ लाला बच्चों को छोड़ने जा रहा था तभी ड्राइवर ने आरोप लगाया कि नशे में धुत सुरेंद्र पुत्र रामपाल निवासी मुराइन का पुरवा अपने 3 साथियो के साथ चौराहे में नसे में गाली गलौज कर रहे थे, ड्राइवर के साइड मांगने पर गाली गलौज करते हुए गाड़ी से बाहर खींच कर राड व लात घूंसो से दबँगो नें जमकर मारा जब ड्राइवर बेहोश हो गया तो दबंगो नें स्कूल की मैजिक गाड़ी संख्या UP33AT5009छति ग्रस्त कर दिए चौराहे के लोगों नें ड्राइवर की किसी तरह जान बचाई। वही स्कूल की तरफ से थाने में शिकायत करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई