मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS




रिपोर्ट ब्यूरो चीफ अमरीश सिंह
सरेनी ब्लॉक के बेनीमाधवगंज में सरस्वती शिशु मंदिर एवं शत्रुशाल सिंह पब्लिक स्कूल बेनीमाधवगंज व विभिन्न विद्यालयों में जाकर सत्यपाल सिंह फौजी (सत्या ब्रदर्स) व धीरू ब्रदर्स ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और उनको संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की राह पर चलकर इंसान क्या कुछ नहीं हासिल कर सकता है शिक्षा व जरिया है जिससे इंसान हर चीज हासिल कर सकता है वही 26 जनवरी एवं गणतंत्र दिवस की सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनके सहयोगी अमरीश सिंह फौजी व धीरू ब्रदर्स फौजी रवि सिंह व विद्यालय परिवार की तरफ से
विद्यालय में मेधावी छात्राओं को रेंजर साइकिल व वी आई पी शूटकेश देकर प्रोत्साहित किया
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर