मुख्य संपादक यशपाल सिंह
बैरिया की राजनीति का उभरता युवा सितारा शिव कुमार वर्मा “मंटन”
रिर्पोट ओम प्रकाश सिंह
बलिया।भाजपा की सियासी जमीन पर बैरिया विधानसभा में जल्द ही एक युवा नेता का पर्दापण होने जा रहा है। पार्टी में लगातार अपना कद बढ़ा रहे शिवकुमार वर्मा ” मंटन”जल्द ही राजनीतिक पारी शुरू करने वाले हैं। वह लंबे समय से समाजसेवा के कार्यों से क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।बैरिया विधानसभा में भाजपा के कद्दावर नेता स्व शिवदयाल वर्मा व नगर पंचायत बैरिया के चेयरमैन शान्ति देवी के पुत्र शिव कुमार वर्मा मंटन द्वारा किये जा रही समाजसेवा को देखते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं का मानना है कि उन्हें अब पार्टी को मजबूत करने का मौका दिया जाए। उनकी जनसंपर्क की काबिलियत को पार्टी ने पहचाना और उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है, जिसे वरिष्ठ नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। बैरिया क्षेत्र में मंटन वर्मा का युवाओं में खासा प्रभाव है। लोगों के प्रति प्रेम और समर्पण भाव देखते हुए उनको सक्रिय राजनीति में लाने की मांग उठ रही है। पिछले 05 वर्षों से उन्होंने ने बैरिया नगर पंचायत के साथ ही क्षेत्र के गांवों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
