मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

क्या अवैध असलहा इतना सस्ता हो गया कि जो चाहे ले सकता है
मामला रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर बाइक सवार दबंगों ने युवक पर ताना अवैध असलहा। लोगो का दबंग युवक को पकड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की स्थानीय लोगो ने एक दबंग को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, दो युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि कार में बाइक छूने पर हुवा था विवाद। लालगंज कोतवाली के डिग्री कालेज के पास की बताई जा रही है घटना।