मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
पीड़ित ने राजस्व टीम व पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप पीड़ितों ने बताया कि पुलिस ने जबरन मुझे बैठकर मारा पीटा और मेरे फोन से बने हुए सारे मारपीट के वीडियो तक डिलीट करवा दिए पीड़ित ने बताया कि यदि मैं कुछ बोलता हूं तो पुलिस उल्टा मुझे ही थाने में बंद करने की धमकी देती है
ग्राम प्रधान पर पीड़ित ने लगाया आरोप ग्राम प्रधान सरकार का लाखों रुपए बर्बाद करा कर पर्सनल युज के लिए लगवा रहे है मेरी भूमिधारी जमीन पर इंटरलाकिंग जिसका जमीन का मामला न्यायलय। विचाराधीन है ।ग्राम प्रधान अधिकारी को कर रहे हैं गुमराहा
रिर्पोट अमित कुमार
वर्तमान ग्राम प्रधान व प्रधान की पत्नी व बेटी की वीडियो में दिखी दबंगई। मामला सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर का है जहां पर ग्राम प्रधान व उनकी पत्नी बेटी की दिखी दबंगई पर्सनल इंटरलॉकिंग को लेकर हुआ विवाद विवाद में राघवेंद्र कुमार के ऊपर धारदार फावड़े से किया हमला जिसमें उनको गंभीर चोटे आई हैं वही मामले में पुलिस ने 151 करके मामले को किया हल्का इसके बाद फिर कल शनिवार को प्रधान ने जबरन इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कराया जबकि पीड़ितों ने बताया कि जिस जगह पर इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है व मेरी भूमधारी जमीन है जिसका न्यायालय पर मुकदमा भी विचाराधीन है उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान अपने पावर के दम से जबरन इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य करा रहा है। पीड़ित ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान उच्च अधिकारियों को गुमराह करके कार्य करा रहा है ।इसी लिए मामले की निष्पक्ष जांच भी नहीं हो पा रही है जिससे मेरी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है मैं प्रशासन से निवेदन करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें ताकि दबंग प्रधान व उनकी बेटी व पत्नी के ऊपर उचित कारवाई हो सके।
इस मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान से लेनी चाहिए तो उन्होंने फोन काट दिया
इस मामले की जानकारी जब लालगंज एसडीएम से लेनी चाहिए तो उनका फोन नहीं उठा।