मुख्य संपादकीय यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
लालगंज फतेहपुर मार्ग पर कई किलोमीटर लगा लंबा जाम
रिपोर्ट मनदीप कुमार
लालगंज रायबरेली। इस वक्त की खबर रायबरेली जनपद के लालगंज फतेहपुर मार्ग से है जहां पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहा आपको बता दे की प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज से फतेहपुर मार्ग के मीठापुर के बीच में दो ट्रैकों में जोरदार टक्कर हो गई थी जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे आज उन्हें ट्रक को रोड से क्रेन की मदद से हटाया जा रहा था हटाने में काफी टाइम लगा जिससे एक तरफ गेगासों दूसरी तरफ लालगंज दोनों तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया जिससे राहगीरों को काफी तकलीफ उठानी पड़ी कई लोग जिन्हें जरूरी काम से जाना था वह लोग भी इस जाम के जाम में फंस गए और काफी देर तक उन्हें खड़ा रहना पड़ा।