मुख्य संपादक यशपाल सिंह
UP FAST 24 NEWS
खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
9369773932
रिर्पोट अमित कुमार
सरेनी ब्लॉक के अजय सिंह सेक्रेटरी की कार्य शैली पर उठ रहे हैं सवाल
सरेनी क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से परेशान है ग्रामीण ग्रामीणों ने सरेनी वीडियो से लेकर डी एम तक की है इसकी शिकायत
जब तक नहीं मिलती है सरकारी नौकरी तब तक तो लोग प्रयास करते हैं कि सरकारी नौकरी लग जाए और वह अच्छे से काम करे । लेकिन सरकारी नौकरी लगते ही अधिकारी काम करना ही नहीं चाहते हैं।
ये मामला रायबरेली जनपद के सरेनी ब्लॉक से जुड़ा हुआ है जहां पर पीड़ितों का आरोप है कि उनके यहां नियुक्त सेक्रेटरी अजय सिंह काम नहीं करते हैं और कई कई महीने लोगों को कम के लिए दौड़ाया करते हैं।
पीड़ितों ने यहां तक कहा कि इनकी शिकायत dm से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर और सरेनी वीडियो साहब से की गई पर अभी तक इनके कार्य शैली में कोई भी बदलाव नजर नहीं आया है
अजय सिंह अपने नाम से नहीं बल्कि अपने ऊपर हो रहे शिकायतों से जाने जाते हैं।
सवाल आखिर ये है कि अगर सेक्रेटरी साहब तो काम करना ही नहीं है तो फिर क्यों कर रहे नौकरी
अजय सिंह सेक्रेटरी के ऊपर पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सेक्रेटरी साहब काम नहीं करना चाहते हैं तो इनको यहां से हटकर यहां किसी और अधिकारी की नियुक्ति की जाए जिससे उनका काम आसानी से हो सके।
फिलहाल जब इस की जानकारी सरेनी ब्लॉक के वीडियो से ली गई तो उन्होंने भी इस बात को मना है कि अजय सिंह के खिलाफ कई बार काम ना करने को लेकर शिकायत की जा चुकी है और इनकी शिकायत भी ज्यादा आ रही हैं।
अब देखना यह होगा कि सरेनी वीडियो साहब अजय सिंह सेक्रेटरी के ऊपर कोई एक्शन लेते है या फिर मामला जैसे का तैसा ही चलता रहेगा