लालगंज रायबरेली
मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS



मुहर्रम त्यौहार को लेकर लालगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई । बैठक में क्षेत्र के ताजियादार और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है । त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें। इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी।कोतवाल ने सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है। तलवार ,चाकू, छुरी आदि का प्रदर्शन नहीं होगा। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन माननी पड़ेगी अन्यथा सख्त कार्रवाई निश्चित होगी। साथ ही अराजक तत्वों या किसी प्रकार का उपद्रव करने वाले की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। रूट को लेकर भी सख्त चेतावनी दी गई कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाए। प्रभारी निरीक्षक ने ताजिया दारो से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समस्याएं दूर कराने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर नायाब तहसीलदार शम्भू शरण पांडेय,अतिरिक्त निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एस.एस.आई नरेंद्र सिंह, बहाई चौकी इंचार्ज अजय मिश्रा,एसआई राजेश सिंह, एसआई अमरेश द्विवेदी, रोहित सोनी,मृत्युंजय बाजपेई, नसीम सभासद, नसीम प्रधान, गोलू गुप्ता,बबलू सोनी आदि लोग मौजूद रहे।