मुख्य संपादक यशपाल सिंह
UP FAST 24 NEWS खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

लालगंज रायबरेली। वन विभाग के रेंजर नीरज जोशी साहब के कड़े निर्देश के बाद भी ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं । ठेकेदारों को जब भी जहां भी मौका मिलता है तो बिना बताए धरती से हरे-भरे पेड़ों को काटने से नहीं चूकते हैं। इसी का नतीजा है कि आज तापमान 40 से 45 डिग्री पर जा रहा है क्योंकि इन ठेकेदारों को नहीं पता है कि एक पेड़ को बड़ा होने में कितने वर्ष लगते हैं और एक पेड़ को काटने में यह पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला लालगंज क्षेत्र के नौबस्ता के पास देखने को मिला जहां पर कई चिलबिल के पेड़ और नीम के पेड़ को सूत्रों की माने तो खजूर गांव के ही ठेकेदार द्वारा काटा गया। आखिरकार सवाल यह खड़ा होता है कि इतने कड़े रेंजर के होते हुए भी धरती से उसका सुहाग उजाड़ने का काम लगातार ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है आखिर इन पर कैसे लागाम लगाई जानी चाहिए इसके बारे में वन विभाग के क्षेत्र के कर्मचारियों को सोचना चाहिए। वही इस संबंध में जब वन विभाग के नीरज शर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही ।पूरा मामला लालगंज क्षेत्र के नौबस्ता के प्राथमिक विद्यालय के पास का है। फिलहाल अब देखना यह होगा कि ठेकेदार द्वारा काटे गए पेड़ पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही होती है यह सिर्फ कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है।
रिर्पोट अमर सोनकर यूपी फास्ट 24 न्यूज़