मुख्य संपादक यशपाल सिंह
UP FAST 24 NEWS खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
रिर्पोट अमर सोनकर

कल शम से लापता युवक की बाइक गेगासो पुल के पास मिली युवक का नहीं चल सका पता सरेनी रायबरेली! कल शाम से लापता युवक की बाइक गेगासो पुल के पास पुलिस को मिली वही युवक का कुछ पता नहीं चल सका। सूत्रों की माने तो युवक गंगा नदी में डूबा है जिसकी तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है। फिलहाल कई घंटे बीत जाने के बाद अभी तक युवक का पता नहीं चल सका लापता युवक का नाम सुमित सोनी उर्फ साजन पिता का नाम बच्चू लाल सोनी ग्राम पुर चंदू का पुरवा मजरे काल्ही गांव थाना सरेनी क्षेत्र का रहने वाला था युवक। फिलहाल युवक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है पूरा मामला सरेनी थाना क्षेत्र का है।