मुख्य संपादक यशपाल सिंह
UP FAST 24 NEWS खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

रिर्पोट अमर सोनकर
सरेनी रायबरेली! आपको बता दें कि कई घंटे बीत जाने के बाद और लगातार गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद कल शाम से लापता युवक का शव गंगा नदी में मिला युवक का नाम सुमित सोनी उर्फ साजन पिता का नाम बच्चू लाल सोनी ग्राम निवासी शांति नगर पान दरीबा लालगंज का रहने वाला बताया जा रहा है मृत युवक। वही बताया जा रहा है कि युवक की कुछ ही महीने पहले शादी भी हुई थी वहीं युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।पूरा मामला सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो का है।