मुख्य संपादक यशपाल सिंह

प्रधान संपादक जितेंद्र सविता
लगभग 2 घंटे की बारिश में तहसील,पोस्ट ऑफिस, कोतवाली समेत कई स्थानों पर भरा गंदा पानी
लालगंज, रायबरेली।
जनपद रायबरेली के लालगंज में तेज बारिश के चलते नगर पंचायत लालगंज की तैयारियों की पूरी कलई खोल दी। लगभग 2 घंटे की बारिश में नगर के प्रमुख कार्यालय से लेकर आम लोगों के घरों, दुकानों और वार्डो के रास्ते तक पानी भर गया। साफ सफाई और जल निकासी की अनदेखी के कारण तहसील, थाना,अस्पताल सभी जल मग्न हो गए। बुधवार प्रातः करीब 9:00 बजे लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश,नगर प्रशासन के लिए एक चेतावनी बनकर आई। दो घंटे की बारिश ने नगर को तालाब में तब्दील कर दिया। लालगंज तहसील, पोस्ट ऑफिस, प्राइमरी स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली सहित वार्ड तक पानी भर गया। सूत्रों के बताएं अनुसार लोगों के घरों और दुकानों में कीचड़ और गंदा पानी घुस गया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नालियों की सफाई समय से न होने के कारण पानी की निकासी बाधित हो गई जिसके चलते जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई।
आपको बताते चले जहां एक ओर इस बारिश से किसानों को कुछ राहत मिली और फसलों को लाभ पहुंचा वही कस्बे में जल निकासी की खराब व्यवस्था ने लोगों की नींद उड़ा दी। लगातार नगर पंचायत अपने विकास का दावा करता है वही इस बारिश ने नगर पचायत की पोल खोल के रख दी है