मुख्य संपादक यशपाल सिंह
रिर्पोट अमर सोनकर


सरेनी रायबरेली
तहसील लालगंज के अंतर्गत गेगासो निवासी राधेश्याम शुक्ला पुत्र वृन्दावन ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गेगासो क्रासिंग से के सी सी व अन्य दो लोन लिया था लोन एन पी ए हो गया था शाखा प्रबंधक मलखान सिंह ने बताया कई बार लिखित सूचना दी गई परन्तु बकाए दार राधेश्याम द्वारा लोन की रकम नही जमा की गई लोन की बकाया धनराशि 52 लाख रुपए है जिसके कारण आज बैंक ऑफ बडौदा के द्वारा उपजिलाधिकारी लालगंज के आदेशानुसार नायब तहसील दार सरेनी शिवम सिंह राठौर संग्रह अमीन शिवम वर्मा क्षेत्रीय लेखपाल नीरज की मौजूदगी मे कृषि भूमि गाटा संख्या 625,636,640,642अ,642ब 646,648ग, 901,902 को बैंक के पक्ष मे कुर्क किया गया व लेखपाल नीरज की निशा देही पर लाल रंग की झन्डी लगाई गई व बैनर लगाया गया मौके पर रिजनल आफिसर बैंक ऑफ बडौदा राजीव रंजन श्री वास्तव एन पी ए रिकवरी हेड अमीन अनिल स्वर्ण कार देवेंद्र राम श्रवण कुमार संग्रह सेवक रामप्रताप चन्द्र पाल मौजूद रहे