मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS


रिर्पोट राहुल कुमार
लव जिहाद व धर्मांतरण के बढ़ते नेटवर्क पर विश्व हिंदू परिषद का आक्रोश
शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व हिंदू परिषद ने रायबरेली में लव जिहाद,धर्मांतरण और लैंड जिहाद जैसे गंभीर मामलों को लेकर गहरी चिंता जताई है। इन तीनों संदिग्ध नेटवर्कों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संगठन ने,जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से इन गतिविधियों पर अविलंब कठोर कार्यवाही की मांग की गई।प्रांत सह मंत्री विवेक सिंह ने कहा कि रायबरेली में भी छांगुर बाबा जैसे नेटवर्क सक्रिय हो सकते हैं,जो प्रशासन की आड़ में लव जिहाद,धर्मांतरण और लैंड जिहाद को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन तत्वों की पहचान कर इन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। मजारों और चर्चों के नाम पर हो रहे अवैध कब्जों को रोकना बेहद जरूरी है।विहिप के विवेक सिंह ने मांग की कि ऐसे प्रतिष्ठानों पर भी निगरानी रखी जाए जहां हिंदू युवतियों का आवागमन होता है, ताकि उन्हें ब्रेनवॉश कर विधर्मी युवकों द्वारा लव जिहाद का शिकार न बनाया जा सके।विहिप जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने नसीराबाद, सलोन और आसपास के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की स्थिति को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में लव जिहादी तत्व हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर उनका शोषण कर रहे हैं। नसीराबाद क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ हाल ही में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना इसका ताजा उदाहरण है।उन्होंने कहा कि नसीराबाद और अमेठी की सीमा से लगे लगभग 26 गांवों में मुस्लिम आबादी 80% से अधिक है, जिससे इन क्षेत्रों में हिंदू समाज खासकर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है। साथ ही यह भी मांग की गई कि थानों में उन तत्वों का प्रवेश बंद किया जाए जो न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं।ज्ञापन कार्यक्रम की रूपरेखा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय पांडे द्वारा तय की गई थी। इस अवसर पर जिला कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष शशि कान्त शुक्ला, संजय तिवारी, जिला संगठन मंत्री हर्ष, जिला सह मंत्री संतोष सोनी, बजरंग दल जिला संयोजक विनोद मौर्या, जिला संयोजिका ऐश्वर्या मिश्रा, सह संयोजिका कृष्णा जी, जिला विधि प्रमुख अरविंद सिंह, सह संयोजक आदर्श व राजू रावत, नगर अध्यक्ष आलोक, जिला प्रचार प्रमुख घनश्याम मिश्रा, सत्संग प्रमुख अरुण दास, धर्म प्रसार प्रमुख सुरेश सिंह और समरसता प्रमुख ललित पांडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर में मांग की कि जिले में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन त्वरित और कठोर कदम उठाए, ताकि जनपद की सामाजिक समरसता और बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।