India-Turkey Relations: जिस तुर्की ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मदद की उसी देश की कंपनी सेलेबी एविएशन कई प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों की सिक्योरिटी संभाल रही थी.
India-Turkey Tension: आतंकवाद के गढ़ के तौर पर मशहूर पाकिस्तान को तुर्की की ओर से खुला समर्थन मिला है. इस बीच भारत ने तुर्की को बड़ा झटका देते हुए तुर्की हवाई अड्डे की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की ओर से ये फैसला लिया गया है.
एक सरकारी बयान में कहा गया है, “ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी कैटगरी के तहत सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मामले में सुरक्षा मंजूरी को बीसीएएस के महानिदेशक की ओर से पत्र संख्या 15/99/2022-दिल्ली-बीसीएएस/ई-219110 दिनांक 21.11.2022 के तहत मंजूरी दी गई.” बयान में आगे कहा गया, “बीसीएएस के महानिदेशक को मिलीं शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है.”
तुर्किए का हो रहा बहिष्कार
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में लॉन्च किए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के आम नागरिकों और मिलिट्री बेस और एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसमें तुर्किए ने पाकिस्तान की मदद की. उसने अपने ड्रोन सप्लाई किए. इसके बाद से ही भारत में तुर्किए के बहिष्कार की मांग उठने लगी और लगातार इसका बॉयकॉट किया जा रहा है.