ग्लैमर की दुनिया में आए दिन रिश्ते जुड़ते और टूटते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिल. हाल ही में एक तलाकशुदा एक्ट्रेस को 7 साल छोटे एक्टर संग स्पॉट किया गया, तबसे अफेयर की खबरें आने लगी.
Konkana Sen Sharma Amol Parashar Affair: बॉलीवुड की दुनिया में आए दिन रिश्ते टूटना और रिश्ते जुड़ना बेहद ही आम बात है. इतना ही नहीं बल्कि कपल्स की उम्र फासला होना भी बहुत नॉर्मल ही माना जाने लगा है. जी हां, इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि वो खुद से 7 साल एक्टर को डेट कर रही हैं. मालूम हो कोंकणा का पहले तलाक भी हो चुका है और उनका एक बेटा भी है. खबरें हैं कि कोंकणा ग्राम चिकित्सालय वाले डॉक्टर बाबू यानी अमोल पराशर को डेट कर रही हैं.
इनके अफेयर की खबरों को और हवा तब मिली जब दोनों एक साथ ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग पर देखा गया. इस दौरान कोंकणा और अमोल ने पैप्स को जमकर पोज दिए, साथ ही दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया. हालांकि, कोंकणा और अमोल ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.
दोनों की उम्र में है 7 साल का फासला
बता दें कोंकणा की उम्र 35 साल है तो वहीं अमोल 38 साल के हैं. ऐसे में दोनों की उम्र में 7 साल का फासला है. पहली बार दोनों के अफेयर की खबरें तब उड़ी थीं जब कोंकणा के एक्स पति ने अफेयर से जुड़े एक ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया था. उस ट्वीट में लिखा था,’मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़ कोंकणा ने अच्छा हुआ सेक्युलर अमोल पराशर को डेट करने का फैसला लिया.
2010 में हुई थी रणवीर शौरी संग शादी
‘ रणवीर शौरी ने उस पर रिएक्शन देते हुए लिखा था- मैं सहमत हूं. मालूम हो 2010 में कोंंकणा सेन शर्मा ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी संग शादी की थी. इस शादी से कपल को एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने हारुन रखा है. रिपोर्ट्स के अनुसार शादी से पहले ही कोंकणा प्रेग्नेंट हो गई थीं. लेकिन दोनों ने इस मुद्दे पर कभी खुलकर बात नहीं की.