एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
आज जिस तरीके से शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के ऊपर गोलियों और आंसू गैस के गले धागे जा रहे हैं यह दर्शाता है कि यह सरकार तानाशाह हो गई है हिटलर के नक्शे कदम पर यह सरकार चलने का काम कर रही है आज देश का अन्नदाता अपना हक मांग रहा है वह भी इसी देश का रहने वाला है पाकिस्तान और चीन का नहीं है फिर भी उसके साथ इस तरीके का व्यवहार क्यों हो रहा है कभी किसानों के ऊपर कभी अल्पसंख्यकों के ऊपर कभी दलितों और पिछड़ों के ऊपर कभी गरीबों के ऊपर बुलडोजर चलाए जाते हैं तो कभी उनको जेल की सलाखों में डाला जाता है यह कब तक चलेगा किसान की मांग जायज है वह अपनी मांग को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं तो सरकार उनको क्यों रोक रही है सारे अपराधी देश विरोधी ताकत दिल्ली जा सकते हैं लेकिन किसान क्यों नहीं जा सकता आखिर उनके ऊपर गोली चलाने का आदेश कौन दे रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए उनको जेल की सलाखों में डाला जाना चाहिए और किसानों को सकुशल दिल्ली जाने देना चाहिए नहीं तो यह किसान आने वाले 2024 लोकसभा के चुनाव में इस सरकार का तख्ता पलट कर देंगे हम सब एक हैं एक रहेंगे और इंडिया गठबंधन आएगी तो किसानों के हक और तमाम उन लोगों के अधिकार मिलेंगे जो आज अपने अधिकार से वंचित है मैं एक शेर लिख देना चाहता हूं हमने कई बार लिखा है और आज भी लिखकर बता देना चाहता हूं सरकार को। जुल्म फिर जुल्म है बढ़ता है तो मिट जाता है। खून फिर खून है टपकेगा तो जम जाएगा। कहीं शोला कहीं नारा कहीं पत्थर बनकर। खून चलता है तो रुकता नहीं संगीनों से। सर उठाता है तो दबता नहीं आई नो से।अतहर जमाल लारी समाजवादी पार्टी वाराणसी उत्तर प्रदेश पूर्व प्रत्याशी लोकसभा के दो बार पूर्व प्रत्याशी विधानसभा के तीन बार के
संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट✍️