एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
संवाददाता-:- रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट✍🏻
डेहरी रोहतास से
आज दिनांक 24/02/2024 को डेहरी विधानसभा मथुरी पंचायत सकरा गांव में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज की जयंती समारोह मैं शामिल हुए डेहरी बिधानसभा 212 के भावी प्रत्याशी रहे कक्कु खान,गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले कक्कु खान कार्यक्रम को संबोधित करते एक बड़ी घोषणा कक्कू खान के द्वारा किया गया कक्कू खान ने कहा कि अगली बार जब मैं यहां आऊंगा तो मंदिर का निर्माण हमारी तरफ से मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जनता का ही सेवक हूं जनता जिस वक्त जिस रूप में मुझे ढूंढेंगी मैं जनता के बीच मौजूद रहूंगा
इस कार्यक्रम में उपस्थित
कक्कू खान के साथ में भीम आर्मी अनुमंडल अध्यक्ष सोनु खांन,परवेज आलम भीम आर्मी नगर अध्यक्ष दानिश खान शाहनवाज खान राजा जी रंजय जी मजहर इमाम और सैकड़ो जनता उपस्थित रहे