कभी-कभी अच्छी पकड़ होने के करण एक ही जगह पर कई वर्ष तक टिके रहते हैं अधिकारी
महाराजगंज रायबरेली। सूत्रों से मिली जानकारी आखिर रायबरेली जिले के महराजगंज में तैनात मनरेगा विभाग में एक अधिकारी पिछले कई सालों से ड्यूटी कर रहे हैं सूत्रो के मुताबिक ग्राम प्रधानों से विकाश के नाम पर प्रधान से परसेंटेज के हिसाब से लेते हैं कमीशन पिछले कई सालों से लेकर अब तक सबसे ज्यादा पक्का काम उन्ही प्रधानों को मिलता है जो परसेंटेज के हिसाब से पैसे टाइम से देते हैं । इनकी शिकायत जिला अधिकारी से एवं सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी से भी काई बार की गयी है लेकिन सूत्रों की माने तो जिले के कुछ नेताओं का इन पर हाथ हैं इसलिये इन पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही आखिर योगी आदित्य नाथ जी की छबि को क्यों धूमिल कराना चाहते हैं इस तरह के अधिकारी
रिपोर्ट धनंजय सिंह संवादाता यूपी फास्ट 24 न्यूज