भीषण घने कोहरे के चलते बाइक सवार युवकों को ओवर लोड ट्रक ने मारी जोरदार टककर, एक युवक की हुई मौत
लालगंज रायबरेली। सराय बैरिहा खेड़ा चौराहे से महज 200मीटर की दूरी पर सराय बैरिहा खेड़ा भोजपुर हाइवे पर घने कोहरे के बीच ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार अखिल सिंह पुत्र शिवनारायण सिंह निवासी छिवलहा व आदित्य मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा अपने निवास स्थान से बाइक द्वारा लालगंज जा रहे थे किन्तु घने कोहरे के कारण ट्रक की चपेट में आ गये ।अखिल सिंह के दोनों पैर ट्रक के पहिये के नीचे आ गये और आदित्य मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर डायल 112 के सिपाहियों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को लालगंज सीएचसी पहुंचाया , जंहा अखिल सिंह की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया लेकिन दौरान इलाज अखिल सिंह की मौत हो गई है। वही आदित्य मिश्रा का इलाज लालगंज सीएचसी में किया जा रहा है। अखिल सिंह की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट – मनदीप कुमार