मुख्य संपादक यशपाल सिंह





UP FAST 24 NEWS खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
शुक्ल परिवार ने कई जोड़ों को एक दूसरे को वरमाला पहनकर बनाया एक दूसरे का जीवन साथी
रिर्पोट विपिन
यकीन मानिए आज के महंगाई के जमाने में खास कर जब लोग अपने परिवार का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं और अपनी एक बेटी की शादी करवाने में पसीने छोड़ देते हैं वहीं पर स्वर्गीय श्री नारायण शुक्ल उर्फ तकाबी बाबू के पुण्यतिथि पर उनके बेटे व पत्नी वो काम कर रहे हैं जिसकी शब्दों से जितनी भी निंदा की जाए वह काम है
खीरो (रायबरेली) – खीरो कस्बा के दुर्गा जागरण सेवा समिति और श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज शास्त्री नगर खीरों के संस्थापक स्व० श्री नारायण शुक्ल उर्फ तकाबी बाबू की चतुर्थ पुण्यतिथि पर शनिवार को तेरहवां सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सात नव वर वधू को एक दूसरे के साथ सात फेरे दिलाकर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया गया । कार्यक्रम में सभी वर वधू को स्व0 श्रीनारायण शुक्ल की पत्नी व आयोजन समिति की अध्यक्ष व विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती पुष्पा शुक्ला द्वारा बर बधू को आशीर्वाद के साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट करके बिदाई की गयी । स्व0 श्रीनारायण शुक्ल की चतुर्थ पुण्य तिथि पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में खीरो कस्बा की सिमरन पुत्री अंजनी का विवाह उदवतपुर के सोनू पुत्र कमलेश के साथ , शिवपाल सिंह खेड़ा की सविता पुत्री दयाराम की शादी उसी गांव के नीरज पुत्र गया प्रसाद के साथ , सेनी की अनीता पुत्री शिवकुमार की शादी सोनू पुत्र शिव प्रसाद के साथ , मुस्तकीम गंज की लक्ष्मी पुत्री स्व0 संतकुमार की शादी जगन्नाथगंज के अभय पुत्र शिवप्रसाद के साथ , रघुनाथ खेड़ा की कोमल पुत्री पृथ्वी खेड़ा (शिवपुरी) के अर्जुन पुत्र मदनलाल के साथ , बरदर की पूनम पुत्री केशराम की शादी रायपुर के संतोष पुत्र श्रीराम के साथ , मझिगँवा की सन्नो पुत्री राम प्रताप की शादी सुजान का पुरवा के राम बक्स पुत्र राम प्रताप के साथ परंपरागत तरीके से सम्पन्न करायी गयी । इस मौके पर समस्त बर बधू के परिवारी जन सहित समस्त विद्यालय परिवार व्यवस्थापक राजू शुक्ल अंकित शुक्ला उर्फ लल्लन सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।