मुख्य संपादक यशपाल सिंह
उप संपादक राजपाल सिंह
अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए आनंद परिवार ने मनाया पुण्यतिथि एवं महिलाओं व बच्चों को दिया उपहार
UP FAST 24 NEWS खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें


रिपोर्ट मनदीप कुमार
लालगंज रायबरेली । खबर जनपद रायबरेली के लालगंज क्षेत्र के बेहटा कला गांव से है जहां पर आनंद परिवार ने अपने पूर्वजों की पुण्य तिथि उनके आत्म शांति के लिये बड़े अच्छे तरीके से मनाई जिसमे आनंद परिवार से असहाय और विधवा महिलाओं को धूप और पानी से बचने के लिए छाता और छोटे बच्चो को पेन और टिफिन का वितरण का कार्यक्रम किया गया जिससे असहाय महिलाएं सम्मान पाकर उन लोगो मे खुसी का माहोल देखने को मिला और वहीं आनंद परिवार ने समाज के लिए अपने से बड़े लोगो को सम्मान दे।