एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
डेहरी रोहतास बिहार
डेहरी के पॉश एरिया लाला कॉलोनी मोहल्ले के एक घर में घुस आया तेंदुआ
घर के लोगों ने दरवाजे को बंद कर तेंदुए को किया कैद और फौरन इसकी सूचना नजदीकी थाने और वन विभाग के लोगों को दी पुलिस विभाग और वन विभाग के टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद तेंदुए पर काबू पाया गया घरवालों का कहना है कि ठंड के कारण सभी लोग अपने घर के अंदर थे तभी शाम करीब 6:30 बजे अचानक घर में तेंदुआ घुश आया जिसके बाद घर के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया किसी तरह से तेंदूआ जिस रूम में घुसा था उसे बाहर से बंद कर दिया गया तेंदुए की खबर मोहल्ले में आग की तरह फैल गई तेंदुए को देखने के लिए मोहल्ले के काफी लोग एकत्रित होने लगें और लोगों में काफी तरह-तरह के चर्चे होने लगी
संवाददाता:- रोहतास से मोहम्मद इमरान अली यूपी फास्ट 24 न्यूज़ ✍🏻
