एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
लालगंज रायबरेली।लालगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा खास सूचना मिलने पर भादे मोड कानपुर रोड के पास से अभि रमन कुमार पुत्र रामकिशन नि० सेनजुगु थाना रसूलाबाद जनपद काननपुर देहात दो. सुचेन्द्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह नि० नीभू थाना रसूलाबाद कानपुर देहात 3. मुकेश कुमार पुत्र सरदार सिंह नि० थाना पुरवा थाना रसूलाबाद कानपुर देहात 4. मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह नि० ग्राम पुरवा थाना रसूलाबाद कानपुर देहात को मौके से गिरफ्तार कर तथा अभि० रमन कुमार उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा वां जिंदा कारतूस के साथ व अभि० मनोज कुमार उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा 1जिंदा कारतूस बरामद कर मु0अ0स0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त अभि (गणो से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग गिरोह बनाकार गंगाएक्सप्रेसवे से हम लोगो ने ऊचाहार से व थाना बिहार उन्नाव से तथा ग्राम मेरुई के पास गगांएक्सप्रेसवे प्लाण्ट से लोहे की प्लेट चोरी की थी हमलोग इन प्लेटो को गाडी में लादकर कानपुर व उन्नाव में बेच देते थे आज हम लोग पुन चोरी करने की फिराक में थे तभी पुलिस द्वारा पकड लिय गया उपरोक्त चोरीयो के सम्बन्ध में थाना बिहार, ऊचाहार व थाना लालगंज में मुकदमा पंजीकृत है।
वही अभियुक्तो के पास से तेरा लोहे की प्लेट कुल 11900 रूपये नगद व घटना में प्रयोग होने वाली पिकअप देसी तमंचा व जिंदा कारतूस अभियुक्तों के पास से बरामद की गई।
वही लालगंज पुलिस द्वारा आगे की विधि कार्यवाही की जा रही है