डलमऊ रायबरेली !प्रयागराज रोड के किनारे बनी एलटी लाइन जर्जर अवस्था में जमीन को छू रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी इसकी तरफ देखना मुनासिब नहीं समझ रहे लेकिन अधिकारी यह भूल गए हैं कि सामने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल है तथा प्रयागराज से कानपुर को जोड़ने वाला मार्ग इतना बिजी मार्ग है कि कभी खाली नहीं रहता यहां पर किसान अपनी फसल की रखवाली करते हैं तथा ग्रामीण अपनी भैंस बकरी तथा अन्य जानवर भी चराते हैं लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस जर्जर विद्युत लाइन पर नहीं पड़ रही है क्या कभी स्कूली बच्चे या अन्य किसी को कोई बड़ा हादसा होने के बाद जिम्मेदारों की नजर ढीले वा लटके जमीन को छू रही लाइन को क्यों नहीं ठीक करवा रहे यह तो जिम्मेदार जाने कुछ ही दूरी पर कस्बा मुराई का बाग स्थित कई विद्यालय है जिसमे बच्चों का सारा दिन आना-जाना लगा रहता है इसलिए यह खतरे का कारण बना हुआ है कृपया जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान ले और यह जर्जर विद्युत लाइन ठीक करवाये
रिपोर्ट वीरेंद्र जैसवाल यू पी फास्ट 24 न्यूज
