सरेनी, रायबरेली। सरेनी ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरुआ मुख्य संपर्क मार्ग अपनी बदलता पर बहा रहा आंसू ग्रामीणों के साथ साथ विद्यालय पढ़ने जाने वाले छात्रों को भी आवागमन में परेशानियों का करना पड़ रहा सामना इस मार्ग में यह समझ पाना भी मुश्किल होगा कि नाली में खड़ंजा है या खड़ंजा में नाली ग्राम पंचायत के विकास का इसी से लगाया जा सकता है अनुमान कि आखिर क्या ग्राम पंचायत में कराया गया विकास कार्य और कितना हुआ विकास वही सोचने वाली बात तो यह है आखिरकार जिम्मेदार अधिकारियों को कैसे नहीं दिखी छतिग्रस्त नाली व खड़ंजा मार्ग जो की यही एक मुख्य मार्ग है बैरुआ पंचायत भवन एवं विद्यालय आगमन हेतु या फिर जिम्मेदारों ने इस मार्ग की हालात को देखकर बंद कर ली आंख अब देखना यह है कि क्या खबर चलने के बाद नाली एवं खरंजा मार्ग में होता है कोई सुधार या नहीं या फिर ऐसे ही ग्रामीणों संग विद्यालय जाने वाले छात्रों को ध्वस्त मार्ग का करना पड़ेगा सामना।
रिपोर्ट एडिटर इन चीफ
