*मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में दादानगर व वृद्धआश्रम में गजक का किया गया वितरण*
कानपुर नगर! आज कानपुर नगर में नेककाज चौरिटेबल सोसाइटी के तत्वाधान में वृद्ध आश्रम व दादा नगर में गजक का किया गया वितरण! आप को बता दे की नेककाज चैरिटेबल सोसायटी एक ऐसी सोसाइटी है जो कानपुर के छोटे बड़े त्योहारों में लोगों को हर प्रकार की सुविधा मोहईया करती रहती है इसी क्रम में आज नेक काज चैरिटेबल सोसाइटी ने वृद्ध आश्रम व दादा नगर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बूढ़े बुजुर्गों को गजक और अन्य लोगों को वितरण किए गए! इस अवसर पर सुनील मेहता, ए के गर्ग, एस के राय, एस एन सिंह, समाजसेवी रामकुमार यादव, अरुण मिश्रा, प्रमोद, संजय जसवंता, बी ए एल माली आदि लोग मौजूद रहे
कानपुर नगर रिपोर्ट शिवम पाल
