राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह निकाली जा रही है कलश यात्रा व झांकियां
रायबरेली लालगंज। लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत खजूर गांव में राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर निकाली गई झांकि , महादेव धर्मशाला जहां पर मां दुर्गा जी का पंडाल नवरात्रि में सजाया जाता है वहां से पंचायत घर होते हुए नारायण चौराहा बाबा चौराहा होते हुए वानखंडेश्वर महादेव जी के मंदिर में दीप जलाकर दीपावली मनाई गई वहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ ।भगवान श्री राम का आरती पूजन हुआ और भंडारे का भी कार्यक्रम किया गया जो की एक कमेटी बनाकर की गई। वहीं भगवान श्री राम की झांकी सजाकर निकाली गई जिसके मुख्य अतिथि पत्रकार अमर सोनकर रहे वहीं कार्यकर्ता प्रदुम गुप्ता ननकू गुप्ता चौधरी सविता बचोले तिवारी प्रियंक सिंह रमन कश्यप रौनक सोनकर आदि कार्यकर्ता के साथ साथ हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे
रिपोर्ट अमर सोनकर