बड़े ही धूमधाम से देश मना रहा है 75वां गणतंत्र दिवस
लालगंज रायबरेली।देश के पहले गणतंत्र दिवस पर आयोजित की गई परेड में नेवी, आर्मी और एयरफोर्स के जवानों ने ऐसी धुन बजाई थी जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए थे. राजेंद्र प्रसाद ने देश के प्रथम राष्ट्रपति के तौर पर परेड की सलामी ली थी. इस मौके पर लाखों भारतीय लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और देश के लोगों ने गुलामी के काले दिनों को भूलकर नये भारत की इबारत लिखने का प्रण लिया था। वही आज जब देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हम सभी नागरिकों को अत्यंत खुशी महसूस हो रही है। वही आज रायबरेली के लालगंज कोतवाली में झंडा फहराकर देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
रिपोर्ट यशपाल सिंह