प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने किया ध्वजारोहण।
एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
लालगंज,रायबरेली।सीबीएसई बोर्ड से संचालित बैसवारा शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में 75वां गणतंत्र दिवस विद्यालय की ख्याति के अनुरूप ही भव्य तरीके से मनाया गया।बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।विद्यालय के उदीयमान छात्र अजय सिंह,विशोक तिवारी, स्तुति सिंह,अदिति सिंह ने गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।ध्वजारोहण प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने किया। इस अवसर पर अपने संदेश में श्री सिंह ने आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात पर जोर दिया। वहीं प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्रों को अपनी नैतिक जिम्मेदारियां और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने की बात कही। वाह्य विद्यालयी खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम समापन पर प्रधानाचार्यअभिषेक रंजन ने उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्रवण तिवारी सर ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक ,कर्मचारी व जूनियर एवं सीनियर विंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रणविजय सिंह की रिपोर्ट