एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
रिपोर्टर मनदीप कुमार
लालगंज रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव में अचानक लोगों को लुप्तप्राय जाति का गिद्ध ठिठुरता हुआ दिखाई पड़ा लोगों ने उसे आग जलाकर तपाया और फिर वन विभाग को मामले की सूचना दी लेकिन लेट लतीफी के लिए मशहूर वन विभाग जो मौके पर नहीं पहुंचा तो लोगों ने जिलाधिकारी रायबरेली को मामले की जानकारी दी। डीएम के निर्देश पर वन विभाग आनन-फानन मीठापुर गांव पहुंचा और गिद्ध को अपनी सुपुर्दगी में लिया।फारेस्टर नीरज कुमार ने बताया कि गिद्ध हिमालय वल्चर प्रजाति का है। उसका दवाई इलाज कराया गया है और वन रेंज कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा गया है। फारेस्टर ने बताया कि गिद्ध घायल नहीं था। रोग ग्रस्त जानवर का मीट खा लेने से वह गिर गया था और ठंड खा गया था। उसकी बराबर देखरेख की जा रही है।
जाड़े से ठिठुर रहे गिद्ध को आग तपाकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

Leave a comment
Leave a comment