यशपाल सिंह एडिटर इन चीफ 9369773932
अब मनोरोग रोग के मरीज को नहीं भागना पड़ेगा दूर-दूर
लालगंज, रायबरेली। कस्बे के गांधी चौराहा के निकट यूएस मेमोरियल क्लीनिक का भव्य शुभारम्भ प्रेमवती सिंह ने फीता काटकर किया। क्लीनिक के संचालक डा. वीपी सिंह फिजीशियन एवं मनोरोग विशेषज्ञ ने बताया कि क्षेत्र में मनोचिकित्सक रोगियो को भागदौड़ नही करनी पड़ेगी। उन्हें अब कस्बे में ही मंडी समिति के मेंन गेट के सामने स्थित क्लीनिक में उनका सम्पूर्ण इलाज सम्भव हो सकेगा। उन्होने बताया कि अपने पिता स्व उमाशंकर सिंह उतरागौरी की स्मृति में वह क्षेत्र के रोगियो की सेवा भावना के साथ क्लीनिक की शुरूआत कर रहे है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी भास्कर स्वरूप ने कहा कि जीवन का सबसे अमूल्य उपहार स्वस्थ जीवन,ही है। ऐसे में इस प्रकार की क्लीनिक से समाज व मानव की सेवा सम्भव हो सकेगी। इस अवसर पर अरूण कुमार सिंह, राजेश फौजी, आशीष सेंगर, अवनींद्र प्रताप सिंह, डा. अमित सिंह, डा. सुरेश निगम, लायक सिंह, सतीस बहादुर सिंह, राकेश सिंह, रामप्रताप सिंह, रंजना, अनुपम सिंह, शिवप्रताप, दिनेश, डा. एमडी सिंह, डा. ओपी सिंह, हरिनाम सिंह सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।
आप भी हमारे चैनल पर समस्यात्मक खबरें भेज सकते हैं आपका नाम नहीं लिया जाएगा। यशपाल सिंह 7522005134 व्हाट्सएप नंबर