एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
डलमऊ रायबरेली । श्री हनुमत धाम में जलेंगे दीप होंगे हनुमान चालीसा पाठ*
*सभी ग्रामीणों ने लिया मंदिर को जीर्णोद्धार करने का संकल्प हनुमत धाम जो कभी 1969 में संत कामतानाथ जी द्वारा निर्मित कराया गया था आज वह देख रेख एवं पूजा पाठ के अभाव में वीरान खंडहर के रूप में प्रदर्शित होने लगा है जिसके निमित्त बजरंग दल विहिप द्वारा जिला संयोजक योगेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में स्वामी श्री दिव्यानंद जी के द्वारा श्री हनुमान जी के अतुलित बल एवं कलयुग में उनके प्रभाव का वर्णन किया गया उनके चरित्र का वर्णन सुनकर सभी लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं पूजन करने का तथा आराध्य हनुमान जी के लिए पुनः हनुमत धाम को नवीनीकरण करने का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रसाद वितरण रावेंद्र जायसवाल द्वारा किया गया तथा दीनगंज गांव के सामूहिक निर्णय में राजेंद्र संघप्रचारक, राधाचरण, शिवम गुप्ता,देवनारायण, मिंटू ,पिंटू, शीतला कोटेदार, शिवाकांत, मेवालाल, गुड्डू अग्रहरि, राजेंद्र, राम लखन गौड़, राजेश, रमाकांत, वीरेंद्र जायसवाल, मोहनलाल समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वीरेंद्र जयसवाल