एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
कुछ लोग विकास के एजेंडे को पीछे धकेलना चाहते हैं–सुमेर कुँवर
सुमेर सिंह का विपक्षी दलों पर हमला
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय सचिव सुमेर कुँवर ने बगैर किसी का नाम लिए विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला।उन्होंने कहा कि देश की जनता अब मोदी और योगी की गारंटी पर विश्वास कर रही है।भाजपा इस बार अकेले दम पर 390 सीट पर जीतेगी। कहा कि कुछ लोग जाति मजहब के आधार पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं और विकास के एजेंडे को पीछे धकेलना चाह रहे हैं। कहा कि कुछ लोग परिवारवाद, जातिवाद, और मजहब के आधार पर समाज को बांटना चाहते है इससे हम सभी को बाहर आना होगा तभी गरीब के चेहरे पर उसके सपनों की खुशहाली लाई जा सकेगी ।एक सवाल के जबाब पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने से हर सनातनी खुश है, लेकिन सदी की सबसे बड़ी घटना पर विपक्ष कुछ नहीं बोला बल्कि भटकाते रहे. जबकि राम मंदिर पहले ही बन जाना चाहिए था.
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया