एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
*बलिहार में माधुरी, बैरिया में रमेश सिंह निर्विरोध सभापति निर्वाचित*
बलिया: जनपद बलिया के बैरिया ब्लाक के 02 बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स पर गुरुवार को सभापति और उपसभापति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। बैरिया ब्लॉक के 02 समिति पर सभापति और उपसभापति पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ।चुनाव अधिकारियों ने पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौपा।विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने गुलाल उड़ा खुशी का इजहार किया।बी पैक्स नवीन बलिहार के सभापति व उपसभापति का चुनाव सहकारी समिति दया छपरा पर गुरुवार को सम्पन्न हुआ।श्रीमती माधुरी मिश्र सभापति व सुमित कुमार उपाध्याय उप सभापति पद पर निर्विरोध चुने गए।वही पी पैक्स बैरिया पर रमेश कुमार सिंह निर्विरोध चुने गए।निर्वाचित प्रतिनिधियों को चुनाव अधिकारी अखिलानंद यादव व रितेश राय ने प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर माधुरी मिश्र ने कहा कि बी पैक्स सहकारिता को नई दिशा देगी।इस दौरान अनिल पाण्डेय बैजनाथ तिवारी हरिकंचन सिंह रत्नेश सिंह हरेन्द्र यादव अमित मिश्र मु अलीमुद्दीन मु इरफान मु शमीम परशुराम यादव आदि थे
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
