एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
हनुमत धाम के प्रति लोगों में विशेष श्रद्धा
डलमऊ रायबरेली.. हनुमत धाम जो की दीन गंज के डलमऊ में स्थित है परंतु लोगों के द्वारा उपेक्षित हो जाने की दृष्टि से अत्यंत जर्जर हो गया है तथा उसके पास स्थित अक्षय वट जो की लगभग 50 वर्षों से उक्त स्थल पर मजबूती के साथ खड़ा है जहां सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं द्वारा वट सावित्री व्रत के पूजन किए गए हैं आने वाले किसी भी त्यौहार पर दीपदान किए गए हैं पर आज जिला संयोजक योगेंद्र शुक्ला जी के नेतृत्व में निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है के.एम. मिश्रा ने बताया कि यदि हम सभी ईश्वर के काम में सहभागिता निभाएं तो किसी एक व्यक्ति पर कार्य का दबाव नहीं रहेगा और सभी ईश्वर के कार्य को पूर्ण रुपेण निभाने में सहभागी रहेंगे! गांव के ही निवासी संतोष अग्रहरि ने बताया कि हम भी अपना सहयोग देने के लिए कर्तव्य बद्ध है। राम लखन जो पेशे से मजदूर हैं उन्होंने भी श्रमदान करने और सामर्थ्य अनुसार दान करने की इच्छा व्यक्त की है! वीरेंद्र जायसवाल ने इच्छा जताई की उक्त स्थल पर नवग्रह वाटिका स्थापित की जाए जिससे की गांव आरोग्य हो!
रिपोर्ट वीरेंद्र जयसवाल डलमऊ