एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
बीएमपीएस में बसंत पंचमी पर्व के साथ कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न।
लालगंज,रायबरेली। बैसवारा क्षेत्र के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में बसंत पंचमी पर्व के साथ कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने विद्यालय परिवार के साथ विद्या देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि छात्र जीवन मनुष्य जीवन का अमूल्य खजाना होता है जिसकोसही रास्ते पर ही खर्च करना चाहिए।विद्यार्थी जीवन,जीवन का वह समय होता है जिसको अगर सही रास्ते पर लगाया जाए तो निश्चय ही आशातीत सफलता मिल सकती है। छात्रों को भविष्य के प्रति सचेत करते हुए उन्होंने कहा सिर्फ पढ़ाई पूरी कर लेना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि घर,समाज, विद्यालय और क्षेत्र के लिए भी कुछ कर गुजरने की चाह रखनी चाहिए तभी यह विद्यार्थी जीवन सार्थक हो सकता है।प्रबंधक शांतनु सिंह एवं प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने अपने संदेश में कक्षा12 के बच्चों को उनके अपेक्षित परिणाम आने की शुभकामना दी।इससे पूर्व विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के स्वागत सत्कार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी।विद्यालय प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया और अपने सीनियर्स को जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए मां सरस्वती की पूजा अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। एक से एक बढ़कर शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने सीनियर्स का खूब मनोरंजन भी किया।कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र तिवारी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना सिंह, प्रीति श्रीवास्तव,ममता सिंह, प्रशांत दुबे,श्रवण तिवारी, शिरीष तिवारी,आदित्य सिंह, बीएन यादव, मृत्युंजय सिंह, एमपी सिंह, विष्णु सिंह सहित सभी कर्मचारियों का यथोचित योगदान रहा। इस अवसर पर कक्षा 11 व कक्षा 12 के छात्र छात्राएं विद्यालय के समस्त कर्मचारी व अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी यश बहादुर यादव ने दी

रिपोर्ट रणविजय सिंह