एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह
खीरों (रायबरेली)-थाना क्षेत्र के बड़ा भगत खेड़ा मजरे सेमरी गांव में शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे गांव के मानवता के साथ – साथ ही मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। गांव के बाहर तालाब में नवजात शिशु का शव मिला ।नवजात शिशु का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई।ग्रामीणों ने इस की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वही ग्रामीणों द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि बिन ब्याही मां ने लोक लज्जा के कारण यह किया है ।
रिपोर्ट रागिनी साहू यूपी फास्ट 24 न्यूज़