एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
तेज रफ्तार डंम्फर ने एक बाइक सवार को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत।लालगंज से सरेनी दवा खाना जा रहा था मृतक।मृतक की पहचान शिव बहादुर (65) वर्ष निवासी कैथन पूरवा लालगंज के रूप में हुई है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।डंफर चालक ने डम्फर छोड़कर मौके से हुआ फरार।वहीं पुलिस ने डम्फर को अपने कब्जे में ले लिया है।सरेनी कोतवाली क्षेत्र के पंडित का पुरवा की घटना ।