एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
बलिया।बलिया जनपद के बैरिया में फर्जी बोर्ड बनाकर पैरामेडिकल चलाने वाले व अन्नपूर्णा नंद पैरामेडिकल के नाम से फर्जी संस्थान खोलकर प्रवेश के नाम पर लाखों रुपये की वसूली के आरोप में पुलिस ने पैरा मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक समेत चार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।आरोपियों में दो प्रार्चाय व एक लिपिक शामिल है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।बैरिया इलाके के चांदपुर निवासी अन्नू मौर्य ने बैरिया पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि अन्नपूर्णानंद पैरामेडिकल कॉलेज चांदपुर चरजपुरा के नाम से स्कूल संचालित हो रहा था। इसमें जनपद के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रवेश कराया था। 12 सितम्बर 2023 को अचानक किराये के भवन में संचालित हो रहे कॉलेज का बोर्ड हटा दिया। उनका कहना है कि अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ एजुकेशन आगरा से सम्बंद्ध था। सोशल मिडिया से पता चला कि यह संस्था फर्जी है एस आई टी ने इस फर्जी संस्था के मास्टर माइंड आगरा के पंकज पोरवाल की गिरफ्तारी पूर्व में की है साथ ही उसके भाई इंदीवर पोरवाल पत्नी कंचन पोरवाल चाचा जयवीर के अलावा कई सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज है।पंकज पोरवाल पर गोरखपुर में केस दर्ज है तथा वह जेल में बंद है। यह जानकारी होने के बाद जब हम लोगो ने अन्नपूर्णा पैरामेडिकल कॉलेज की ओर जारी डिग्री की जांच कराया तो वह फर्जी निकला।इस मामले पर जब प्रबंधक गुप्तेश्वर नाथ पांडेय से सम्पर्क किया तो वह झांसा देता रहा। आरोप लगाया है कि सैकड़ों युवकों को धोखे में रखकर उसने लाखों रुपये ले लिया है। तहरीर पर कुल 35 छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चांदुपर चरजपुरा निवासी प्रबंधक के साथ ही तत्कालिन प्रार्चाय अजय पांडेय, वर्तमान प्रार्चाय सुदर्शन यादव व लिपिक आनंद तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
बलिया से ओमप्रकाश सिंह की रिपोर्ट