एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
लालगंज रायबरेली।भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइंस स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय पर विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान के तहत संकल्प पत्र संकलन एवं वीडियो वैन संचालन को लेकर बैठक एवं प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष बुद्धी लाल पासी ने किया।
ज़िलाध्यक्ष बुद्धी लाल पासी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भाजपा द्वारा पूरे देश में “संकल्प पत्र सुझाव अभियान”आरंभ किया गया है । सुझाव अभियान के तहत एल ई डी वैन के माध्यम से विधान सभावार प्रतिदिन 10 कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र में लगभग दो सौ कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विकसित भारत मोदी की गारंटी वैन के साथ भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। साथ ही सुझाव पेटिका भी रहेगी। इस अभियान के माध्यम से भाजपा का चुनावी संकल्प पत्र और 2047 तक भारत की विकसित राष्ट्र बनाने हेतु लोगो के सुझाव एकत्रित किए जाएँगे ।यह अभियान 5 मार्च से 15 मार्च तक चलेगा। बैठक के मुख्य अतिथि
ज़िला प्रभारी पीयूष मिश्रा ने बताया कि इसके लिए ज़िला अभियान समिति बनेगी। ज़िला स्तर पर एक संयोजक 2 सह संयोजक होगे जिसमे से एक ज़िला पेटी प्रभारी होगा। लोकसभा में 2 एल ई डी प्रचार वाहन के लोकसभा संयोजक होगे। एल ई डी प्रचार वाहन द्वारा सभी विधान सभाओं में छोटी सभाओं का आयोजन होगा|
इसी प्रकार घर घर जनसंपर्क अभियान 8 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा जिसमे घर घर जनसंपर्क होगा।
प्रकोष्ठों के सभी कार्यक्रम 3 मार्च से 15 मार्च तक होगा|जिला प्रभारी ने कहा कि हम सब का जोर बूथ चलो भूत जीतो, लाभार्थी संपर्क अभियान पर खास तौर से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 6 मार्च को नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को 10:30 बजे लाइव संबोधित करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला ने बताया कि
ज़िला अभियान समिति के कार्य एवं प्रचार सामग्री के संबंध में बैठक संपन्न हुई । आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री का होने वाला कार्यक्रम और लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक स्थगित हो गई है।बैठक में जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी, शरद सिंह, विजय सिंह पप्पू, जन्मेजय सिंह, विवेक शुक्ला, विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र बहादुर सिंह दाढ़ी, विनोद बाजपेई, विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला, बछरावां संयोजक सरोज गौतम , ओमकार यादव सहित संयोजक प्रभारी मौजूद रहे।