एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया यूपी फास्ट 24 न्यूज़
बलिया । मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात 29 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह चंदेल उर्फ विशाल का बृहस्पतिवार को पी0जी0आई0 लखनऊ में आकस्मिक निधन हो गया । सिपाही के मौत की खबर उनके पैतृक गांव कर्णछपरा जैसे ही पहुँचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया । सैकड़ो की तादात में आसपास के गांवों के नागरिक भी सिपाही के अन्तिम दर्शन के लिये उनके आवास पहुँचे।प्राप्त समाचार के अनुसार कर्ण छपरा निवासी अधिवक्ता राजू सिंह के पुत्र हर्षवर्धन सिंह मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा थाने में तैनात थे।19 फरवरी को उनकी तवियत अचानक खराब हो गई । परिवार के लोगों ने उन्हें पी0जी0आई0 लखनऊ में भर्ती कराया । चिकित्सकों ने उन्हें पीलिया होने की बात बताई । बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। सिपाही का अन्तिम संस्कर महुली घाट पर किया गया ।