एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
लालगंज रायबरेली। लोकसभा के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करने के लिए आम जनमानस से सुझाव एकत्र कर रही है। सरेनी विधानसभा में अब तक 2हजार लोगों ने मोदी गारंटी वैन की सुझाव पेटिका में अपने सुझाव डाले हैं। इसके लिए पार्टी के द्वारा विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान चलाया जा रहा है। मोदी गारंटी वैन के माध्यम से संचालित किए जाने वाले इस अभियान के तहत भाजपा के द्वारा प्रत्येक लोकसभा की विधानसभाओं में सुझाव पेटिका भेज कर लोगों के सुझाव एकत्रित किए जा रहे हैं ।वहीं लाभार्थी संपर्क योजना के तहत जहां कार्यकर्ता लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिल रहे हैं। इसके अलावा आमजन से 96382020 24 मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करा अभियान से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के नमो ऐप और पार्टी के वेबसाइट सरल ऐप पर भी सुझाव आमंत्रित किया जा रहे हैं, यह जानकारी देते हुए अभियान के जिला संयोजक पुष्पेंद्र सिंह, सहसंयोजक रत्नेश मिश्रा, विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला ने बताया कि सुझाव आपका संकल्प हमारा इस अभियान का मूल मंत्र है। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि सरेनी विधानसभा से अब तक दो हजार सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। मतदाता पार्टी की लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित है। गुरुवार को सरेनी विधानसभा क्षेत्र के झावर हरदो पट्टी ,लालूमऊ, चिलौला , बाजपेईपुर, छिवलहा, रौतापुर, सरेनी आदि एक दर्जन स्थानों पर जहां मतदाताओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक की ।वहीं पर मोदी गारंटी वैन के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही सुझाव पत्रिका में जनमानस के सुझाव भी लिए गए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ पांडे ,गोविंदा सविता, दिवाकर मिश्रा,धर्मेंद्र सिंह, संतोष सिंह ,सुशील दीक्षित ,अभिषेक शुक्ला, राजेंद्र विश्वकर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट मनदीप कुमार