एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
बलिया।राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बैरिया ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 100 बच्चों को पराग डेरी, वनविभाग, व टाउन पालीटेक्निक में एक्सपोजर विजिट कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया पंकज कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर एक्सपोजर विजिट बस को रवाना किया। रवाना होने से पहले बीईओ ने बच्चों को यात्रा किट प्रदान किया। इसमें बच्चों को टीशर्ट, कैप, लंच पैकेट आदि वितरित किया।इस दौरान बीईओ ने कहा कि इस तरह की विजिट बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक होती है। इसलिए विज्ञान के प्रति छात्रों का रुझान अधिक होना चाहिए।वरिष्ठ शिक्षक भरत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट एक अच्छी योजना है, जिसके परिणाम स्वरूप यह बच्चे भी देश दुनिया के विभिन्न नए स्थलों तथा विभिन्न नई चीजों से रूबरू हो सकेंगे।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विज्ञान व प्रौद्योगिकी की समझ पैदा करने के लिए एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है। इस दौरान भरत गुप्ता विजय राय सुशील वर्मा ज्योति जीवन वर्मा राजनारायण कुरैशा खातून सुखदेव पाण्डेय मनोज वर्मा पीयूष ठाकुर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया यूपी फास्ट 24 न्यूज़ ब्यूरो