एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
लालगंज रायबरेली। सूत्र।हालांकि जनपद के सरकारी अस्पतालों का हाल लोगों से लेकर अधिकारी तक छुपा नहीं है। फिर भी उच्च अधिकारी देखकर बने रहते हैं अनजान सूत्रों का मानना है की इसी की वजह से बढ़ रही हैं मेडिकलस्टरों की संख्याएं। लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे एक मरीज ने बताया कि लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब सिर्फ नाम का ही सरकारी अस्पताल बनकर रह गया है करण साफ है कि पर्चा तो बन जाता है अस्पताल में ही पर कोई भी दवा अस्पताल के अंदर उपलब्ध नहीं रहती है जिसके चलते मरीज को पर्चा देकर बाहर के मेडिकल स्टरों की तरफ का रास्ता दिखा दिया जाता है। तो क्या सीएमओ साहब बता सकते हैं कि सिर्फ सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ही उपलब्ध रहते हैं या फिर सरकारी अस्पतालों में बाहर से दवाइयां भी आती हैं। क्योंकि मरीज का तो कहना यही है कि जब दवा ही बाहर से लेना है तो फिर सरकारी अस्पताल का मतलब ही क्या है।