यशपाल सिंह एडिटर इन चीफ यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
ईद के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी लालगंज तहसीलदार लालगंज व सीओ लालगंज कोतवाल शिव शंकर सिंह ने लोगों से मिलकर ईद की बधाई दिए एवं शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील भी की
आज दिनांक 11.04.2024 को अध्यक्षा सरिता गुप्ता एवं श्री इंजीo दीपेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर चिकवाही स्थित ईदगाह मे जाकर सभी को ईद की शुभकामनायें दीं गयी उसके उपरांत घर घर जाकर सभी को ईद पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दीं गयी ईद मिलन के दौरान उपजिलाधिकारी लालगंज तहसीलदार लालगंज सीओ लालगंज व प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह लालगंज राहुल भदौरिया नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल लालगंज, मो. नसीम सभासद, मो. जाहिद सभासद प्रतिनिधि अमितेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, मो. अयूब, श्री मो. फैसल, मो. मेराज आदि मौजूद रहे