यशपाल सिंह एडिटर इन चीफ यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
*रायबरेली*-बेखौफ दबंग ने बाजार से घर आ रहे युवक पर पीछे से लोहे की राड़ से किया जानलेवा हमला।जानलेवा हमले से युवक की हालत गंभीर।गंभीर हालत में युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर।पूर्व में भी कई बार कर चुका है मारपीट व गालीगलौज,नहीं हुई कार्यवाही जिससे दबंग का मन बढा।सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरवां गांव का मामला।