Editor in chief yashpal singh contact no 9369773932
बलिया। बलिया में “लोकतंत्र के महापर्व “लोकसभा चुनाव की सियासत गर्म हो चुकी है।सपा और भाजपा के साथ ही बसपा ने जोर लगाना शुरू कर दिया है।सभी अपने अपने हिसाब से गुणा भाग करने में जुट गए हैं।मंगलवार को बैरिया में बसपा द्वारा आहूत चुनावी बैठक में बैरिया के दिग्गज सपाईयों ने समाजवादी पार्टी छोड़ बसपा का दामन थामा। बैरिया विधानसभा में सपा के कद्दावर नेता ददन यादव नीलकमल यादव लालबाबू यादव हीरालाल यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लल्लन यादव के समर्थन में उतर गए। उनके साथ कई समर्थकों ने भी बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर ददन यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लल्लन यादव के पक्ष में खड़े नजर आएंगे।बैठक को संबोधित करते हुए बलिया लोकसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी लल्लन यादव ने कहा कि अबकी बार बहन मायावती को देश के प्रधान मंत्री बनाने के लिए पूरे प्रदेश में सर्वसमाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है।कहा कि सपा व भाजपा एक ही थैली के चट्टे बट्टे है।इनसे सजग रहना है।कार्यक्रम में संतोष राम जनार्दन राम उपेन्द्र पाण्डेय गोपाल राम वीरेंद्र वर्मा प्रभुनाथ राम अमर पासवान आत्मा पासवान सहित हजारों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया यूपी फास्ट 24 न्यूज़