एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट धर्मेंद्र पाल कानपुर नगर
चोरी करते पकड़े गए युवक पब्लिक ने जमकर पीटा
कानपुर। कानपुर महानगर के दबौली वेस्ट में 1 तारीख की रात में चोरों का एक ग्रुप चोरी करने के लिए दबौली बेस्ट के अलग-अलग मकानों में चोरी करने के लिए घूसे वही चोरों ने कुछ घर में चोरी को अंजाम भी दे दिया था लेकिन वक्त रहते हैं इसकी खबर घर वालों को चल गई तभी घर वालों ने चोरों को पकड़ लिया जिसके बाद चोरों के बाकी साथी फरार हो गए जबकि एक साथी को लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद चोर की जमकर पिटाई हुई स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को कब्जे में लेकर बाकी साथियों के बारे में भी पूछ ताछ करने के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। और उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। वहीं पुलिस द्वारा आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला कानपुर के दबौली बेस्ट के बाबा की बगिया का है