एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रायबरेली की पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लाजमी है पत्रकार पर हमला होने के बाद लालगंज में अपहरण का मामला आया सामने
लालगंज रायबरेली।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोरिहरा की रहने वाली लगभग 17 वर्षी बालिका को अपहरण करता अपहरण करके रवाना हो गए , वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका के पिता ने लालगंज कोतवाली में शिकायत पत्र देकर बताया कि मेरी बेटी जब स्कूल से घर आ रही थी तभी जैसे ही वह गाड़ी से उतरी तभी पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठने लगे जैसे ही बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी पास में मौजूद लोगों ने दौड़कर बचाने की कोशिश की पर युवकों के हाथ में कट्टा देखकर रुक गए युवकों ने कहा कि अगर पीछा करोगे तो गोली मार देंगे पिता ने जब इसकी शिकायत कोतवाली में कि तब पिता को धमकी मिलने लगी कि अगर शिकायत कहीं की तो तुम्हारा जीना मुश्किल कर देंगे। लगातार हो रही घटनाओं से आम लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल पिता ने लालगंज कोतवाली में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।